कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता पैगोलिक (सल्लू सांप)के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, थाना क्षेत्र मे प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी/ बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 8 Kg 300 gm पैगोलिक (सल्लू सांप) का कवच (प्रतिबन्धित) व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0- UK07BP 6162 (बुलट मोटर साईकिल की गई बरामद,बरामद पैगोलिक (सल्लू सांप) के कवच की अन्तर्राष्टीय बाजार मे कीमत लाखो मे है,इसका प्रयोग गम्भीर प्रकार की बीमारीयों की दवाई बनाने मे किया जाता है इस्तेमाल ।
जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे वन्य जीवों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिह यादव कोतवाली पटेलनगर द्वारा प्रतिबन्धित वन्य जीवों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग एक Bullet मोटर साईकल नीला रंग नं0 UK07BP-6162 बहुत तेजी से सहसपुर की तरफ से आति हुई दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे चैकिंग होती देख मोटर साईकल को बैरियर से पिछे ही रोक दिया ओर मोटर साईकल मोडकर वापस जाने का प्रयास करने लगे शक होने पर हम पुलिस टीम व वन विभाग टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया व नाम पता पुछते हुए मुडकर जाने का कारण पुछा तो बुलट चला रहे व्यक्ति द्वारा अपना नाम सौरभ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष व पिछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम आशु पुत्र महिपाल निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहानपुर उम्र -27 वर्ष बताया भागने का कारण पुछा तो संयुक्त रूप से माफी मांगते हुए बताया की साहब जो यह ग्रे कलर का पिट्ठू बैग हमारी मोटर साईकल के बीच मे रखा है इसमे सल्लू सांप का कवच है जो हम लोगो ने शाकुम्भरी देवी के आसपास के जंगलो से सल्लू सांप को मारकर इकट्ठा किया हुआ है । हमसे गलती हो गयी हम मांफ कर दो दोनो व्यक्तियो ने मोटर साईकल के बीच मे रखे ग्रे रंग के पिठ्ठु बैग को खोलकर उसमे से एक सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी संयुक्त रूप से निकाल कर देते हुए बताया की साहब इसमे सल्लू सांप के कवच है । पन्नी को खोलकर मोके पर मौजूद वन विभाग की टीम द्वारा देखकर अनुभव के आधार पर पहचान कर बताया की ये पैगोलिन (सल्लू सांप) के कवच है जो कि अनुसूचि (1) मे आता है उक्त बरामद पैगोलिन (सल्लू साप) के कवच को तोलने हेतु मौके से ही हमराही का0 1153 नितिन को रवाना किया गया कुछ समय बाद का0 नितिन मय इल्क्ट्रौनिक तराजू लेकर वापस मौके पर आया ओर बताया कि नाम पता न बताने की शर्त पर दुकानदार द्वारा यह तराजू दिया है बरामदा पैगोलिन (सल्लू साप) के कवच को मौके पर ही संयुक्त टीम के सामने तोलने पर मय पन्नी 08 kg 300 gm पाया गया बरामदा पैगोलीन (सल्लू साप के कवच को रखने का परिवन करने का लाईसेन्स तलब किया तो नही दिखा पाये स्वतन्त्र गवाह गवाहन करने हेतु बैरियर से निकलकर आ जा रहे लोगो को रोककर मकसद बताकर ग्वाही ग्वाहन हेतु कहा गया तो कोर्ट कचहरी के चक्कर से कोई भी तैयार नही हुआ तथा बिना नाम पता बताये चले गये अभियुक्त 1- सौरभा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला- सहारनपुर 2- आंशु पुत्र महिपाल निवासी ग्राम उपरोक्त से बरामद प्रतिबन्धित पैगोलीन (सल्लू साप) के कवच को पुनः मय पन्नी व उसी ग्रे रंग के पिठ्ठु बैग मे रखकर मौके पर ही सील सर्वे मोहर कर नमूना मोहर बनाया गया अभियुक्त गणो को उनके जुर्म वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51 से अवगत कराते हस्ब कायदा हिरासत पुलिस लेकर मोटर साईकल Bullet UK 07BP6162 को कब्जे पुलिस लिया गया, अभियुक्त गणो के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 376/2022 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त गणो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
सौरभ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष ,आशु पुत्र महिपाल निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहानपुर उम्र -27 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामद माल
8 Kg 300 gm पैगोलिक (सल्लू सांप) का कवच (प्रतिबन्धित) ।
घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0- UK07BP 6162 (बुलट मोटर साईकिल।
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारीसरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।
पुलिस टीम उ0नि0 विवेक राठी चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, कानि0 नितिन कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, कानि0 सौरभ चौहान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
SOG टीम
कानि0 ललित कुमार ,कानि0 अमित कुमार,कानि0 पंकज कुमार SOG देहरादून ।



