
पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 121.56 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर में एक आरोपी ‘मोस्ट वांटेड’ तस्कर है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज हैं। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 16 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 16 लाख की 121.56 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत पुलिस ने बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से कुल 111.56 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरनाम और विरेस कुमार, निवासी भगवानपुर, थाना बिनावर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक बदायूं जिले के ग्राम नूरपुर निवासी विजय नामक व्यक्ति से लिया था। नानकमत्ता थाना पुलिस ने मच्छी झाला डैम के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अभिषेक ओली की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक 10700 की नकदी बरामद की गई। आरोपी की आपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो पता चला की वह चंपावत जनपद के थाना लोहाघाट का ‘मोस्ट वांटेड’ तस्कर है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



