सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध: जोशी
किसानों से संवाद स्थापित कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को धौलादेवी ब्लॉक के भरतौला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान मंत्री जोशी ने जंगली जानवरों के आतंक की समस्या और फेसिंग भुगतान व पॉलीहाउस की पन्नी बदलने संबंधी मामलों पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भगरतौला गांव के दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने को हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कृषि एवं उद्यान योजनाओं को न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएं। ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान तक बेहतर सुविधाएं, अनुदान और नई तकनीकें समय पर उपलब्ध हो। यहां किसान खीमा नन्द पांडेय, रेबाधर पाण्डेय, देवदार पाण्डेय, हरि प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
चौपाल के माध्यम से कृषकों के सुझाव जाने
कृषि मंत्री जोशी ने चौपाल के माध्यम से किसानों के सुझाव जाने और पॉलीहाउस क्लस्टर मॉडल की सराहना की। भगरतौला के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि जिला योजना एवं उद्यान विभाग द्वारा स्थापित 100 से अधिक पॉलीहाउस में क्लस्टर आधारित कृषि की जा रही है, जिसमें आलू, शिमला मिर्च, गोभी, मैथी, धनिया, मिर्च आदि सब्जियों की खेती हो रही है। इससे स्थानीय किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है और आजीविका मजबूत हुई है। वहीं, नैनी गांव में पानी लिफ्टिंग के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों को कृषि यंत भी प्रदान किए।



