चंपावत

परिवहन विभाग का नशे व यातायात नियम उल्लंघन पर सघन अभियान

98 वाहनों का चालान, 23 दस्तावेज जब्त और 3 वाहन सीज

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में टनकपुर-चंपावत मार्ग पर नशे और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 98 वाहनों का चालान, 23 वाहनों के दस्तावेज जब्त और 3 वाहनों को सीज किया गया। अभियान में 28 चालकों की अल्कोमीटर से जांच की गई, जिनमें से कोई भी नशे में वाहन चलाते हुए नहीं पाया गया।
एआरटीओ मनोज बगोरिया ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाना केवल अधिकार नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना सभी वाहन चालकों की अनिवार्य जिम्मेदारी है।
चालानी कार्रवाई में उल्लंघन करने वाले बिना हेलमेट 52, यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग 14, बिना सीट बेल्ट 11, ट्रिपल राइडिंग 3, बिना परमिट 3, भारी वाहनों में ओवरलोडिंग 4, बिना पीयूसीसी 5 व अन्य 6 थे।
एआरटीओ ने कहा कि इस प्रकार के अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करवाने के लिए निरंतर जारी रहेंगे।

Show More

Related Articles