लकड़ी के मकान में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम गंगनौला तोक चनोडा में हरीश शर्मा, खीमानंद जोशी और ललित मोहन जोशी के संयुक्त स्वामित्व वाले पुराने लकड़ी के भवन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन लोहाघाट की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और करीब 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया कि फायर टीम के पहुंचने से पहले ही आग पूरी तरह भड़क चुकी थी और मकान के अधिकांश हिस्से को चपेट में ले चुकी थी। अग्निशमन में फायर स्टेशन लोहाघाट के साथ-साथ फायर स्टेशन चंपावत, थाना लोहाघाट एवं जल संस्थान की टीम भी तीन हजार लीटर पानी के टैंकर के साथ मौजूद रही।
घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी लोहाघाट भी पहुंचकर अग्निशमन कार्यों की मॉनीटरिंग की।
उल्लेखनीय है कि उक्त भवन के सभी परिजन लोहाघाट एवं अन्य स्थानों पर निवासरत हैं, जबकि मकान में केवल एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति रहता था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।



