स्वांला डेंजर जोन का केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया स्थलीय निरीक्षण
लगातार हो रहे भूस्खलन से परेशान जनता को राहत दिलाने के लिए स्थायी समाधान के निर्देश

चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वांला डेंजर जोन में लगातार हो रहे भूस्खलन से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को उक्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से डेंजर जोन की वर्तमान स्थिति, भूस्खलन की प्रकृति, जल स्रोतों के प्रवाह की दिशा और वैकल्पिक मार्ग की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संवेदनशील स्थल के स्थायी समाधान हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर केंद्र सरकार को शीघ्र भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द कार्ययोजना पर अमल हो सके। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि
मार्ग पर मलबा हटाने हेतु पर्याप्त मशीनरी और जनशक्ति हर समय तैनात रहे। किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
राज्यमंत्री टम्टा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2026 तक यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित और निर्बाध बना दिया जाए, जिससे न सिर्फ आम जनमानस को राहत मिले, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।



