बुजुर्ग पिता की संपत्ति पर बेटे की नाकामी
बुजुर्ग पिता की संपत्ति बेटा कर गया पत्नी के नाम, जिलाधिकारी ने तुरंत रद्द किया गिफ्ट डीड

88 वर्षीय बीमार बुजुर्ग राजेन्द्र स्वरूप अग्रवाल ने जिलाधिकारी सविन बंसल को गंभीर शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि उनके बड़े पुत्र ने उनके नाम पर बनाई गई पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग कर नेहरू कॉलोनी स्थित उनकी दो संपत्तियों को अपनी पत्नी पूजा अग्रवाल के नाम गिफ्ट डीड के माध्यम से कर दिया।
बुजुर्ग ने बताया कि इन संपत्तियों से मिलने वाला किराया उनके उपचार में खर्च होता था। इलाज के लिए वे अपनी बेटी के पास गाजियाबाद गए हुए थे, इसी दौरान बड़े पुत्र ने कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर संपत्ति अपने पक्ष में कर ली। गिड़गिड़ाते हुए बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उक्त गिफ्ट डीड रद्द की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और उप निबंधक कार्यालय को जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वृद्धजनों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जांच के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज कराया और जिला प्रशासन ने तथ्यों की पड़ताल कर गिफ्ट डीड रद्द कर दी। अब यह मामला नियम और कानून के अनुसार आगे बढ़ रहा है।
बुजुर्ग पिता ने कहा, मैंने अपनी मेहनत से संपत्ति बनाई थी, अब उसका दुरुपयोग कर मुझे हक से वंचित किया गया। प्रशासन ने तुरंत सुनवाई कर राहत दी, लेकिन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।



