नैनीताल

घोड़ाखाल के कैडेट्स भविष्य के सितारे: धामी

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की हीरक जयंती पर बोले सीएम धामी अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति की मिसाल है यह संस्था

नैनीताल/भवाली: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की हीरक जयंती समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने दशकों से राष्ट्र को अनुशासन, परिश्रम और अदम्य राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा दिए हैं।
सीएम धामी ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों व कैडेट्स का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित संस्थान केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का कार्य करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़ाखाल की मिट्टी का जज़्बा छात्रों को बाकी सब से अलग बनाता है और यही ऊर्जा उन्हें सेना, नौसेना और वायुसेना में श्रेष्ठ अधिकारी बनने के लिए तैयार करती है। उन्होंने गर्व प्रकट किया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एनडीए में सर्वाधिक प्रविष्टियाँ देकर रिकॉर्ड बनाया है और रक्षा मंत्री ट्रॉफी को दसवीं बार जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है, जहां के सपूतों ने सदैव राष्ट्र की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वयं को सैनिक पुत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों के संस्कार, अनुशासन और चुनौतियों को वे भली-भांति समझते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण, सैनिक स्कूलों के विस्तार, रक्षा बजट वृद्धि और ‘वन रैंक-वन पेंशन’ जैसे ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सैनिकों एवं उनके परिवारों के सम्मान और कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि पाँच गुना बढ़ाई है, आश्रितों को सरकारी नौकरी देने और वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों के लिए लाभ बढ़ाने जैसे कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैन्य धाम का भव्य निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है और जल्द लोकार्पण किया जाएगा।
कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में लिए गए संकल्प ‘विकल्प रहित’ होने चाहिए, तभी सफलता सुनिश्चित होती है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह और उनकी टीम को शिक्षा के उच्च मानक बनाए रखने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में बेस्ट जूनियर हाउस, बेस्ट सीनियर हाउस सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित अनेक अधिकारी, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles