चंपावत

बाराकोट में आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद

चंपावत में अब भी दहशत बरकरार

बड़ी मस्कत के बाद बाराकोट क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है। बताया जा रहा है कि यही गुलदार पहले मंगोली और फिर बाराकोट में एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले चुका था। गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, हालांकि जिले के अन्य इलाकों में गुलदार की दहशत अभी भी बनी हुई है।
पाटी तहसील के खेतीखान, तपनीपाल और सिद्ध नरसिंह मंदिर के जंगल क्षेत्र में दो गुलदार देखे जाने की सूचना से लोगों में भय का माहौल है। वहीं ताजा मामला जिला मुख्यालय चंपावत के सर्किट हाउस के पास गुलदार देखे जाने का भी सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय गुलदार सड़क किनारे नजर आया। यह मार्ग सुबह और शाम टहलने, योगाभ्यास करने वालों और भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी व्यस्त रहता है। सैकड़ों युवा यहां रोजाना दौड़ लगाते हैं, ऐसे में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए यह इलाका बेहद असुरक्षित माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में तत्काल स्ट्रीट लाइटें लगवाने, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त गश्त बढ़ाने तथा निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
ब्लॉक कॉलोनी–हिंग्लादेवी पैदल मार्ग, ललुआपानी रोड, नागार्जुन और सेलाखोला क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी सुबह-शाम और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Show More

Related Articles