अपराधदेहरादून

छठवे दिन भी जिला प्रशासन का मसूरी में अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही जारी

देहरादून : 12 जुलाई ,

कंपनी गार्डन पर जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण।

अवैध अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आर. राजेश कुमार सख्त।

उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में चलाए जा रहा अवैध निर्माण पर अभियान।

मसूरी में उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कार्यवाही के छठवां दिन राजस्व, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा कंपनी गार्डन आदि स्थलों में अवैध निर्माण का ध्वस्तिकरण किया जा रहा है। साथ ही संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण को चिन्हिकरण करने का कार्य गतिमान है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी।

Show More

Related Articles