अपराधउत्तराखण्डदेहरादून

धनिया, सब्जी की आड़ में कर रहा था नशे का व्यापार ,कालसी पुलिस ने 146ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

अवैध चरस का परिवहन करते एक अभियुक्त  कार के साथ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा  जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हे, तथा समय-समय पर समस्त थाना प्रभारियों को गोष्टी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जाते रहे हैं जिसके अनुक्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकास नगर  के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा अपने क्षेत्र में नशा खरीदने व बेचने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस बल को क्रियाशील कर समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 7 अगस्त 2022 को थाना कलसी से रवाना हआ गस्ती दल जब जामनी सोत तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन आदि की चेकिंग कर रहे थे तभी सहिया की तरफ से एक मारुति कार आती दिखाई दी जो सघन पुलिस चेकिंग को देखकर थोड़ा ऊपर ही रुक कर मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगी, की तभी शक होने पर पुलिस बल द्वारा एक दम दौड़कर आवश्यक बल प्रयोग कर वाहन को रोका गया, जिसमे एक व्यक्ति बैठा था, तलाशी पर उसके कब्जे से 146 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

 अभियुक्त विक्की ने बताया कि वह गांव से धनिया सब्जी आदि अपनी गाड़ी में लेकर सहारनपुर बेचने जाता है तथा इधर से चरस भी अपने साथ ले जाता है वहां सब्जियां और चरस को बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है उससे वही से स्मैक सस्ते दामों पर लाकर सहिया, चकराता और अन्य आस पास के गांव में मोटे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता है, थोड़ी बहुत सब्जियां इसलिए रख लेता हे जिससे कोई शक न करे, चरस और स्मैक की भी थोड़ी थोड़ी मात्रा लेकर आता जाता है, यह करीब दो तीन महीने से इस काम में लगा था कि आज पकड़ा गया, इसके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यो से भी अवगत कराया गया है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles