अपराधउत्तराखण्ड

बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय की बहू को कोच्चि में अरेस्ट,देश छोड़ कर भागने की फिराक में थी बहू नाजिया

टिहरी नगर सीट से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय की बहू को कोच्चि में अरेस्ट कर लिया गया है विधायक की बहू नाजिया के खिलाफ एलओसी जारी था इसे लुक आउट सर्कुलर भी कहते हैं।

एयरपोर्ट पर इसकी सूचना पहले सही चप्पा रहती है एसपी सिटी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एजेंसीज ने लुक आउट सर्कुलर के आधार पर इन्हें रोक लिया है और इनके विरुद्ध राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे के बाबत इन्हें लेने के लिए पुलिस टीमें राजपुर थाने से भेजी जा रही हैं

टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय से जुड़ी अब एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने किशोर उपाध्याय की वांटेड बहू नाजिया को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय की बहू नाजिया करोड़ों की सरकारी और गैर सरकारी जमीन-प्रॉपर्टी धोखाधड़ी सहित निजी कंपनियों के कई गंभीर फर्जीवाड़े में लंबे समय से फरार चल रही थी। गंभीर मामलों में इनामी अपराधी नाजिया की गिरफ्तारी लुकआउट नोटिस के तहत हुई हैं। उन्हें कोच्चि पुलिस ने बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट से देर रात 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद आज दून पुलिस कोच्चि में नाजिया को कस्टडी में लेने रवाना हो गई है।

  uttarakhand-van-vikas-nigam-auction  

 

Show More

Related Articles