अपराधदेहरादून

दून पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी

आमजन की सुरक्षा को बनाया सर्वोच्च प्राथमिकता

विगत दिनों हुई आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
25 नवंबर को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सभी थाना क्षेत्रों में सीमावर्ती चेक पोस्टों, आंतरिक मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों के आसपास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है और इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। एसएसपी देहरादून ने कहा कि नागरिकों के जीवन और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किसी भी तरह की आतंकवादी या आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी।

Show More

Related Articles