मंगलौर में ईद पर सनसनीखेज हत्याकांड,नमाज के बाद बाप ने लिया बेटे की मौत का बदला,सालभर बाद किया ठीक उसी दिन का इंतजार
मृतक समेत कईयों पर दर्ज कराया था बेटे के अपहरण का मुकदमा ,आरोपी ने पुलिस के सामने किया गुनाह कबूल

मंगलौर में रियासत नाम के व्यक्ति ने बकरा ईद पर साहिल नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी। रियासत ने पिछले साल अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। रियासत का कहना है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुर्बानी के वक्त हुई मंगलौर में सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए रियासत ने कई दिन से तैयारी कर ली। पिछले साल बकरा ईद पर बेटे के गायब होने व बाद में उसकी लाश मिलने पर रियासत ने बदला लेने की ठान ली। बकरा ईद पर उसने रंजिश के तहत साहिल पर ताबड़तोड़ छूरे से वार किए और फिर गला रेत दिया।
रियासत ने पिछले साल मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही नामजद आरोपितों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस की जांच में हत्या से इंकार करती रही। पुलिस की माने तो साहिल की मौत गंगनहर में डूबकर हुई हैं। बेटे की मौत ने रियासत को पागल कर दिया और उसने खुद ही साहिल की हत्या करने की साजिश रच डाली।
करीब एक साल से वह इंतजार कर रहा था कि कब बकरा ईद आएगी। इसके बाद उसने साहिल की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड से हर कोई हतप्रभ हैं। वहीं मंगलौर कस्बा चौकी पर घंटों तक पुलिस की हिरासत में रहे रियासत ने यही कहा कि उसने बेटे की मौत का बदला पूरा कर लिया हैं उसे कोई मलाल नहीं है। मंगलौर में दिन दहाड़े हत्या की गई है उससे यहां पर हड़कंप मच गया। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से नहीं भागा। यदि भाग जाता तो पूरे जिले में कोहराम मच जाता। पुलिस के लिए उसको पकड़ना चुनौती साबित होता।



