देहरादून

गोल्डन कार्डधारक कैशलेस सुविधा से वंचित, मोर्चा ने उठाए सवाल

गोल्डन कार्डधारकों को नहीं मिल रही सुविधा

देहरादून/ विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोल्डन कार्डधारक कार्मिक गंभीर बीमारी या आपात स्थिति में भी कार्ड के जरिए कैशलेस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके चलते उन्हें अस्पताल दर अस्पताल भटकना पड़ता है और इलाज कराने के लिए पैसों की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिससे मरीज की जान पर भी बन आती है।
नेगी ने कहा कि अगर कार्मिक इलाज करवा भी लेते हैं तो बिलों की प्रतिपूर्ति कराने में महीनों लग जाते हैं, जो बेहद कठिन कार्य है। स्वास्थ्य मंत्री अपने संसाधन मजबूत करने में लगे हैं, लेकिन उनका कार्मिकों के स्वास्थ्य से कोई लेना-देना नहीं है।
मोर्चा सरकार से मांग कर रहा है कि हर सूचीबद्ध अस्पताल में गोल्डन कार्डधारकों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इसके लिए धन की कमी आड़े न आए। पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी और पछवादून अध्यक्ष अमित जैन भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles