देहरादून

देहरादून में नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन: मुख्यमंत्री आवास तक जाने की कोशिश में पुलिस के साथ झड़प

उत्तराखंड में नर्सिंग बेरोजगारों का लंबे समय से चल रहा आंदोलन सोमवार को फिर गहराया। नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की तरह सालभर संचालित किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्राओं और छात्रों ने दिलाराम चौक पर इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास तक जाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित साला वाला के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया।
पुलिस के रोकने के प्रयास के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें केवल अपनी जायज मांगें सरकार तक पहुंचाने का अधिकार है, लेकिन पुलिस ने उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया।
सबसे विवादित घटना तब हुई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने की कोशिश की। इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने एक नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, और अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
नर्सिंग एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि उनका आंदोलन लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को पहले की तरह सालभर संचालित करने और बेरोजगारों के भविष्य को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर है।
नर्सिंग बेरोजगारों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, जिससे उनके भविष्य की चिंता बढ़ रही है। उनका आंदोलन लगातार जारी है और उनका दावा है कि वे अपनी आवाज दबने नहीं देंगे।
इधर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह नर्सिंग बेरोजगारों की जायज मांगों पर गंभीरता से विचार करे।

नर्सिंग एकता मंच उत्तराखंड की मांग

वर्तमान नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति और पोर्टल को तुरंत बंद किया जाए।

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में आईपीएचएस मानकों के तहत 2,500 पदों पर नई भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाए।

उत्तराखंड मूल के उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाए और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अलग रखा जाए।

  uttarakhand-van-vikas-nigam-auction  

Show More

Related Articles