युवाओं को दी पुलिस ने साइबर सुरक्षा की जानकारी
साइबर अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों पर दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार दून पुलिस लगातार आमजन और युवाओं को साइबर अपराधों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को साइबर सेल टीम ने पीएम श्री इंटर कॉलेज, होरावाला विकासनगर में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
साइबर सेल की टीम ने छात्रों को साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन लेन-देन और सोशल मीडिया में सुरक्षा संबंधी उपायों की विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें।
कार्यक्रम में छात्रों को नशे के नुकसान और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। साथ ही एनसीआरपी पोर्टल से संबंधित सुरक्षा टिप्स के बारे में बताया गया और इसे अपने घर पर परिवार के साथ साझा करने के लिए कहा गया।
साइबर अपराधों से बचाव के दिए सुझाव
ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें
![]()
अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें
ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें
पासवर्ड मजबूत और गुप्त रखें
साइबर बुलिंग या साइबर स्टॉकिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें
किसी भी साइबर क्राइम की सूचना 1930 हेल्पलाइन पर दें



