सतपाल महाराज ने की केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भेट
मेघवाल ने भेंट की अपनी पुस्तक एक सफर हमसफ़र के साथ

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने अपनी पत्नी पाना देवी के जीवन और उनके योगदान पर आधारित पुस्तक एक सफर हमसफ़र के साथ महाराज को भेंट की।
महाराज ने बताया कि यह पुस्तक मेघवाल दम्पति के जीवन-संघर्ष, अनुभवों और एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावनाओं को दर्शाती है। पुस्तक में मेघवाल ने अपनी सफलता का बड़ा श्रेय अपनी पत्नी पाना देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि पाना देवी एक सरल और घरेलू महिला होते हुए भी हर कदम पर अपने पति का साथ देती रहीं।
महाराज ने कहा कि जब अर्जुन राम मेघवाल पढ़ाई कर रहे थे और आर्थिक संकट के कारण स्कूल की फीस भी देना मुश्किल होता था, तब पाना देवी ने हस्तशिल्प और दस्तकारी कर अपनी कमाई से उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद की। शादी के बाद भी उन्होंने लगातार उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया और हर मोड़ पर सहयोग किया।
महाराज ने कहा कि एक सफर हमसफर के साथ न केवल एक पुस्तक है, बल्कि समर्पण, प्रेरणा और संघर्ष का दस्तावेज है, जो यह दर्शाता है कि किसी भी सफलता में परिवार और जीवनसाथी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है।



