डोईवाला

स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट के खिलाफ फिर ग्रामीण उतरे सड़कों पर तहसील पहुंचकर दिया ज्ञापन

स्टोन क्रेशरों की खनन वाहनों से सड़क क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों का विरोध ,रुकवाए ट्रक

डोईवाला,
सवांददाता(लक्ष्मी अग्रवाल)

डोईवाला के फतेहपुर क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रेशरों पर खनन सामग्री लेकर जा रहे ट्रकों को ग्रामीणों ने रुकवा दिया ग्रामीणों का आरोप है की गाड़ियों के लगातार आवाजही से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क में गड्ढे बन गए हैं साथ ही गाड़ियों के टायरों से उड़ने वाली धुल खेतो मे खड़ी फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रही है लोगों के घरों तक भी पहुंच रही है गाड़ियों की आवाज से ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है जिसका क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में भी विरोध किया जा चुका है बावजूद उसके स्थिति जस की तस बनी हुई है। आज ग्रामीणों ने विरोध करते हुए खनन सामग्री ले जाने वाले सभी ट्रैकों को रुकवा दिया।

डोईवाला तहसील के माजरी और फतेहपुर गांव में लगने जा रहे स्टोन क्रेशर और पहले से स्थापित स्क्रिनिग प्लांट के विरोध में एक बार फिर से जीवन वाला और माजरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर सभी प्लांट और स्टोन क्रेशर को बंद करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि नदी श्रेणी की सरकारी जमीन को भी अवैध कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा हैं।
ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार सोहन सिंह ने आश्वाशन दिया कि प्लांट की जमीन को राजस्व उप निरीक्षकों से नपवाकर जांच पड़ताल करेंगे और अगर सरकारी जमीन पर कब्जा पाया जाएगा तो उचित कारवाई करने की बात अधिकारी ने कही।
ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में आबादी क्षेत्र में प्लांट का विरोध जारी रहेगा।

Show More

Related Articles