राष्ट्रीय

रवींद्र सदन में के के को गन सैल्यूट के साथ दी गई विदाई

कोलकाता : बॉलीवुड सिंगर कृष्ण कुमार उर्फ केके के आकस्मिक निधन से पूरा देश शोक में है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को गन सैल्यूट देने की घोषणा की है। केके को रवींद्र सदन में गन सैल्यूट देकर विदाई दी गई।

बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं से बातचीत में ममता ने कहा- “मैंने केके की पत्नी से फोन पर बात की है। मैं यह कोशिश कर रही हूं कि कम से कम उनके अंतिम दर्शन हो जाये। अगर मौसम ठीक रहा तो अंडाल से मैं विमान से दमदम एय़रपोर्ट जाऊंगी। वहां केके के सम्मान में गन सैल्यूट दिया जायेगा। केके एक अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार थे और युवाओं में बेहद लोकप्रिय भी। वह बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक हर जगह बहुत लोकप्रिय थे।

Show More

Related Articles