खेलराष्ट्रीय

महाराज की मौजूदगी में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन

देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड मैं चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप-2021 का समापन किया।

उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन द्धारा  26 नवम्बर से राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उपस्थित रहे | इस अवसर पर महाराज ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश के सभी जनपदों से आए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को प्रदर्शन और आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद आवश्यक है। वॉलीबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी पूरी सक्रियता के साथ खेलता है। निश्चित रूप से इस तरह के खेलों के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सचिव हेम पुजारी, अजय उनियाल, आदित्य चौहान, मनोज भंडारी, सत्येंद्र पंवार, सेवा सिंह, सुभाष साहा, वेद प्रकाश उनियाल, रघुनंदन विकास बहुगुणा, जेएस रमोला, कर्नल देवी प्रसाद उनियाल, विजय गोयल, संजीव डोभाल सहित अनेक वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे। 

Show More

Related Articles