उत्तराखण्डराजनैतिक

आरोप :हरीश रावत ने बनाया उत्तराखण्ड के युवाओं को बेरोजगार,बीजेपी के बाद आप के निशाने पर भी हरीश रावत

अखबारों और सोशल मीडिया मेंआनन्द रावत सुपुत्र पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का एक बड़ा विरोधाभास पूर्ण बयान सुनने को आया ज़िसमे उन्होने प्रदेश की आई टी आई और पोलिटेक्निक की दुर्दषाओं एवं उत्तराखण्ड के युवाओं के कम मानदेय पर अपनी चिंता व्यक्त की एवं सोशियल मीडिया पर हरीश रावत जी ने भी यह लिखा की तो समय के मारे हुए है।उत्तराखण्ड की जनता आनन्द रावत से ये निवेदन करती है कि इस बेरोजगार और मजबूरी वस पलायनशील उत्तराखण्ड की ज़िम्मेदारी सर्वप्रथम घर से ली जाये।

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने हरीश रावत पर सीधा आरोप लगाते हुए पुछा कि आप केन्द्रिय श्रम राज्य मंत्री रहै, ज़िनके पास आई टी आई को बेहतर करने का और उत्तराखण्ड को स्किल फुल बनाने का पूरा मौका था ,आप तब भी असफल रहै जब उत्तराखण्ड की जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया , तब भी आपने अपने क्षेत्रीय नेताओं को खुश करने के लिये बिना इंफ्रास्ट्रक्चर, बिना लेब के पोलिटेक्निक खुलवा दिये।हरीश रावत  उत्तराखण्ड के युवाओं को बेरोजगार बनाने के लिये आप ज़िम्मेदार हें, क्योंकि उत्तराखण्ड की जनता ने आपको मौका दिया था।

अमित जोशी ने आनन्द रावत जी से निवेदन किया कि युवाओं की वेदना को सोशल मीडिया एवं अखबारों में बय़ान करने के बज़ाय उत्तराखण्ड की इस कुव्यवस्था हेतु प्रमुख ज़िम्मेदारों में से एक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी से उत्तराखण्ड के युवाओं से सार्वजनिक माफी एवं नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए प्रायश्चित करने का आग्रह करें।

Show More

Related Articles