उत्तराखंड आप पार्टी के नवनिर्मित पदाधिकारियों ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

नवनिर्मित पदाधिकारियों ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात,
आगामी रणनीति पर चर्चा और दिए जरूरी दिशा-निर्देश,
किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है और रहेगी,
दिल्ली/देहरादून
आज आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की मुलाकात हुई ।
प्रदेश कार्यकारणी के गठन के बाद प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में कार्यकारणी के पदाधिकारी, दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और अरविंद केजरीवाल को अपना परिचय दिया और विगत बीस दिन बाद पदाधिकारी बनने के बाद प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में दी गई उनको जिम्मेदारियों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी को बूथ स्तर तक अगले चार महीने में एक कैडर बेस्ड पार्टी में स्थापित करने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को सुझाव दिए, और कहा चुनाव के मैदान में हार और जीत दो पहलू हैं हार से बिलकुल भी घुटने टेकने की जरूरत नही है, हम दिल्ली और पंजाब मे जो मॉडल सरकार का लेकर आए हैं भविष्य में आम आदमी पार्टी की सरकार के माध्यम से वो पूरे देश का मॉडल बनेगा ,इसके लिए इस समय देवभूमि उत्तराखंड में मेहनत करने की जरूरत है।
केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के पूरे देश के श्रद्धालु आते हैं ,अगले 2027 में आप को सफलता मिले इसके लिए अभी से मेहनत की जानी चाहिए और अगले चार महीने में बूथ स्तर पर पार्टी का कैडर तयार किया जाए, अगर हम इसको ले तो कोई भी चुनाव नही हार सकता । उन्होंने कर्नल कोठियाल को लेकर कहा कि, राजनेतिक दलों में आने और जाने के लिए दरवाजे खुले रहते हैं, किसी के जाने से कोई बहुत फर्क नही पड़ता।कुछ लोगों का पार्टी छोड़ जाना कोई बड़ी घटना नही है राजनैतिक दलों में लोग आते जाते रहते हैं, आम आदमी पार्टी अपनी कट्टर ईमानदारी, देशभक्ति और इंसानियत के नारे के साथ उत्तराखंड की जनता के विकास के लिए पुनः संघर्ष करेगी।