उत्तराखण्डराजनैतिक

जानिये भाजपा की दूसरी सूची में किसको कहाँ से मिला विधानसभा टिकट?

देहरादून । भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिये उमीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । इस सूची मेओं कुल 9 नाम तय किये गये हैं । वहीं डोईवाला और टिहरी को लेकर अभी घोषणा बाकी है । गौरतलब है कि इससे पूर्व पहली सूची में कुल 59 नामों की घोषणा की जा चुकी है ।

चलिये आप स्वयं देखें यहां पूरी सूची किसको कहाँ मिला टिकट

Show More

Related Articles