उत्तराखण्डकारोबारन्यूज़बीटमनोरंजनराजनैतिकराष्ट्रीय

सोशल मीडिया ब्रैकिंग : जानिए क्या है facebook का नया नाम, मार्क जुकरबर्ग ने किया औपचारिक ऐलान |

सोशल मीडिया के दीवानों के लिए बड़ी खबर, facebook के नए का औपचारिक ऐलान | काफी अटकलों के बाद कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने की है नए नाम की घोषणा | ऐलान के अनुशार फेसबुक का नया नाम अब मेटा Meta  होगा।

दरअसल पिछले एक सप्ताह से ही सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म facebook का नाम बदले जाने के कयास लगाए जा रहे थे | आखिरकार अब देर रात गुरुवार इसके दूसरे नाम का ऐलान मार्क जुकरबर्ग ने किया | जिसके अनुशार अब facebook को मेटा meta के नाम से पुकारा जाएगा | कंपनी के इस इवेंट में मार्क ने स्पष्ट किया कि हमने एक ऐसी कंपनी को तैयार किया, जिसने टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाया। हमारी कोशिश रही है कि हम लोगों के बीच तक टेक्नोलॉजी पहुंचाएं और इसके जरिए बड़ी इकोनॉमी खड़ी कर पाएं ।


नाम बदले जाने के पीछे के कारणों को लेकर मार्क ने कहा कि face book के नए नाम से हमारे इरादों की झलक भी मिलती है | साथ ही ये भी साफ होता है कि हम क्या करना चाहते हैं। उनके अनुशार पुराना face book नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में शायद उतना कामयाब नहीं रहा, । उन्हे उम्मीद है कि नए नाम meta के साथ हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे । जुकरबर्ग ने इसकी शुरुयात अपने ट्विटर हैंडल में @meta  जोड़ने से कर दी है | इसके साथ ही  meta.com  जब भी लिखा जाएगा तो यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा।

दरअसल नाम बदलने की इस सारी क्यावाद का उद्देश्य है कि फेसबुक को सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही न समझा जाए । अब अपने उद्देश्यों में मार्क जुकरबर्ग कितना सफल हो पाते है अभी कहना मुश्किल है लेकिन हमे आपको जरूर facebook की बजाय meta नाम प्रयोग करने की आदत डालनी होगी |

Show More

Related Articles