राजनैतिकराष्ट्रीय

ऐतिहासिक जलियांवाला बाग सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के पीएम मोदी द्धारा उदघाटन में वर्चुवल शामिल हुए महाराज

देहरादून। सौंदर्यीकरण की वजह से डेढ़ साल से बंद आजादी का स्वर्णिम इतिहास समेटे अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग को आम जनता के लिए खोल दिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया । इस अवसर पर अन्य राज्यों के साथ साथ उत्तराखण्ड की और से पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने  वर्चुवली प्रतिभाग किया।

गौरतलब है की कोरोना एवं सौंदर्यीकरण की वजह से विगत डेढ़ साल से बंद ऐतिहासिक जलियांवाला बाग में अब आम लोगों के लिए प्रवेश खोल दिया गया है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
पुनर्निर्मित परिसर, संग्रहालय एवं दीर्घाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया | इस अवसर पर पंजाब सहित अन्य कई राज्यों ने भी इस वर्चुवल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उत्तराखंड की और से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन विधान सभा सत्र में व्यस्त रहने की वजह से प्रदेश के काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुवल प्रतिभाग किया । 

Show More

Related Articles