उत्तराखण्डराजनैतिक

जो देश भर में बिखर रहे हैं वो उत्तराखंड को निखार नहीं सकते हैं…..कुछ इस अंदाज में मोदी ने कॉंग्रेस पर साधा निशाना ….जानिए और क्या-क्या कहा मोदी ने अपने भाषण में?

पीएम मोदी की देहरादून रैली में उमड़े जनसैलाब ने सर्दी में सूबे के चुनावी माहौल को गरम कर दिया है | आज की रैली में मोदी ने अपनी चिरपरिचित शैली में कॉंग्रेस और आप पार्टी पर बिना नाम लिए चुन चुन के निशाने साधे | आज की रैली में मोदी के सम्बोधन ने न केवल भाजपा के लिए बल्कि अन्य विपक्षी दलों के लिए चुनावी ऐजेंडा सेट कर दिया है | फिलहाल इस सबसे अलग अभी जानते मोदी ने रैली में क्या कहा ? 

2007 से 2014 तक 7 साल मनमोहन सरकार ने उत्तराखंड में मात्र 600 करोड़ की 288 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया वहीं भाजपा सरकार ने 2000 किलोमीटर सड़क बनाई | उत्तराखंड की वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए किए गए विकास के इन कार्यों के बदले जनता उन्हे आशीर्वाद अवशय देगी |  

18 हज़ार करोड़ की विभिन्न परियोजना के शिलान्यास करते समय मोदी ने बताया कि 12000 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाले दिल्ली देहरादून एक्स्प्रेस हाइवे राज्य की आर्थिकी और पर्यावरण संरक्षण के बेहद फायदेमंद साबित होगा |

विभिन्न विपक्षी दलों द्धारा मुफ्त की योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी राजनीति किसी धर्म विशेष, जाति विशेष या क्षेत्र विशेष को देखकर नहीं बनाई जाती है | हम अन्य पार्टियों की सरकारों की तरह एक षड्यंत्र के तहत लोगों को सरकारी स्कीमों का मोहताज बनाकर उनका स्वाभिमान नहीं तोड़ना चाहते हैं | बल्कि हमारी कोशिश है सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ देशवासियों को सक्षम बनाना |

उन्होने विश्वास दिलाया कि आज उत्तराखंड के 4.5 लाख घरों में जल जीवन मिशन के तहत नल लगा है उनका आशीर्वाद भाजपा को मिलना तय है | उन्होने 3 नए मेडिकल कॉलेज को बनाना, जिसमे हरिद्वार के आज हुए शिलान्यास को प्रदेश की सुधरती स्वास्थ्य व्यवस्थता के लिए जरूरी बताया |

इस मौके पर पीएम ने कोरोना टीकाकरण को लेकर शीर्ष राज्यों में शामिल होने पर सीएम धामी की पीठ थपथपायी | प्रधानमंत्री ने सूबे में पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र करते हुए होम स्टे जैसी योजनाओ की तारीफ की | उन्होने बताया कि किस तरह केंद्र सरकार मुफ्त आवास योजना के तहत गरीबों के लिए उसके जीवन की सबसे बड़ी जरूरत पूरा कर रही है, 5 लाख का मुफ्त इलाज उसकी जमीन को बिकने से बचाती हैं, वहीं कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज उनकी प्राथमिकता रही है |

पीएम मोदी ने कॉंग्रेस का नाम लिए बगैर उसकी घटती राजनैतिक ताकत पर निशाना साधा कि जो खुद देश भर में बिखर रहे हैं वो उत्तराखंड को निखार नहीं सकते हैं | फिलहाल मोदी के भाषण में सबसे खास बात रही कि उन्होने लगभग पूरे समय राजनैतिक मुद्दों पर बोलने के बजाय केंद्र और राज्य की विकास कार्यों पर अपनी बात रखी |

Show More

Related Articles