उत्तराखण्डन्यूज़बीटराजनैतिकराष्ट्रीय

जानिए कैसे पीएम मोदी ने देहरादून में बनारस के एक बुनकर की इच्छा पूरी की

देहरादून | प्रधानमंत्री मोदी जनता से कनेक्ट करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते है | और इस बार मौका था केदार धाम से वापिसी के समय देहरादून के ज्योलिग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाक़ात का | महाराज ने पीएम को बनारस के एक बुनकर द्वारा बनाया गया अंग वस्त्र सौंपा और अंगवस्त्र पहनकर फोटो खिंचवाने की उस बुनकर की इच्छा बताई | मोदी ने तत्काल फोटो खिंचवा कर, बुनकर को फोटो भिजवाने के लिए दे दी |

राजधानी के ज्योलिग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलाक़ात के समय सतपाल महाराज ने बनारस के एक बुनकर के द्धारा अंगवस्त्र भेट किया जिस पर “काशी से बनारस” लिखा था | महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बुनकर की इच्छा बताई कि उसके बनाये अंग वस्त्र को मोदी जी धारण कर एक फोटो खिंचवायें और वह फोटो उसे भेजी जाये । मोदी जी ने बिना देर किए तुरंत अंग वस्त्र धारण कर उसमें फोटो भी खिंचवाया। और अब इस फोटो को महाराज द्धारा बुनकर को भेजा जाएगा।

इससे पूर्व महाराज ने उन्हें बेस्तू वरस (गुजराती में नव वर्ष) की शुभकामनाएं देते हुए मुकेश नौटियाल द्वारा लिखित “कालडी से केदारनाथ” पुस्तक भी भेंट की। इस पुस्तक में आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी के साथ साथ उनकी केरल से केदारनाथ तक की यात्रा का वर्णन किया गया है।

Show More

Related Articles