उत्तराखण्डराजनैतिक

कैमरे पर उत्तराखंड में लूट का लाइसेन्स देते पकड़े गए हरीश रावत, सीख न दें : भाजपा

भाजपा की और से पूर्व सीएम हरीश रावत के आरोपों का करारा जबाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैन्थूरा ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री टीवी के कैमरे पर भ्रष्टाचार की डील करते पकड़े गए हो, जिनके राज में जमीन, खनन, शराब लगभग सभी कार्यों में उगायी के धंधे को खुली छूट मिली हो, वो पार्टी और उनके नेता ज़ीरो टोल्रेन्स की भाजपा सरकार को सीख न दे | कैंथोला ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में पनपने वाली कॉंग्रेस को सबसे पहले अपने दामन में लगे दागों को देखना चाहिए | कॉंग्रेस पार्टी एन.एच. घोटाले के भ्र्ष्टाचारी लोगों से चंदा लेकर अपनी पार्टी का पेट भरने का काम करती है | प्रदेशवासियों को 2017 से पहले की कॉंग्रेस सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भय, डर व माफियाओं राज बखूबी याद है |  तत्कालीन मुख्यमंत्री को अपनी सरकार  को बचाने के लिए  स्टिंग में बोलते हुए सभी ने देखा कि उत्तराखंड में कुछ भी कर लो बस सरकार बचा लो | बड़ी बेशर्मी है कि आज वही नेता  है प्रदेश की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे है | कैंथोला ने सीधा आरोप लगाया कहा कि जो अवैध खनन से माँ गंगा की अश्मिता से खेलने का काम करे, और तो और अपने परिवार, नेताओं व रिस्तेदारों को खनन कार्य हेतु गंगा को नहर ही घोषित कर दे, वह आज चुनाव नजदीक आते देख भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों का हल्ला मचा रहे है|  उत्तराखंड की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली क्यूंकि वह बखूबी जानती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य किये है |

Show More

Related Articles