खेल

CSK तीसरी हार के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा ने कही ये बात

सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 54 रन से मिली हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये थे और हम लय हासिल नहीं कर सके. हमें मजबूत वापसी करनी होगी,आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया है, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को मजबूत वापसी करनी होगी। लियाम  के हरफनमौला खेल से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स  को हराया. यह सीएसके की लगातार तीसरी पराजय थी।

हार के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने क्‍या कहा

सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 54 रन से मिली हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये थे और हम लय हासिल नहीं कर सके. हमें मजबूत वापसी करनी होगी, पिछले चरण के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले रूतुराज गायकवाड़ अभी तक बल्लेबाजी में योगदान नहीं कर पाये हैं, इस पर जडेजा ने कहा कि हमें गायकवाड़ का मनोबल बढ़ाना होगा, हम सभी जानते हैं कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है, मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा, शिवम दूबे ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके, सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने आगे कहा कि दूबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मुझे लगता है कि उसे सकारात्मक रखना अहम होगा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे।

Show More

Related Articles