गुस्साये कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला

देहरादून। सदन में जिस तरह मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों पर अमर्यादित बयान से संबोधित किया गया और इसके विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का जोरदार नारेबाजी के बीच पुतला फंूका और विरोध दर्ज किया गया।
यहां अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकटठा हुए और वहां से मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस्ले हॉल चौक पहंुचे और जहां पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर डाक्टर गोगी ने कहा कि जिस तरीके से बजट पर बहस के दौरान विपक्ष के विधायक के सवाल पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बिखर गए और उन्होंने सदन की गरिमा भी नहीं रखी और पहाड़ के लोगों के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जो की निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह मांग करती है की वह मंत्री का इस्तीफा ले। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि जिस तरह से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा और सदन में जिस तरीके के शब्दों का प्रयोग उन्होंने पहाड़ के लोगों के लिए इस्तेमाल किया वह दर्शा रहा है कि प्रेमचंद्र अग्रवाल को पहाड़ के लोगों से कितनी नफरत करते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की भावनाओं के अधीन है उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव बंटवारे की राजनीति करने में माहिर है, और आज भी भाजपा प्रदेश को बांट कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह ज्ञात है कि आज जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सड़कों पर है चाहे वो स्मार्ट प्रीपेड मीटर हो, यूसीसी का मुद्दा हो, लिव इन रिलेशनशिप हो आज जनता सड़कों पर है तो जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए प्रेमचंद्र अग्रवाल इस तरह का घटिया कृत्य कर रहे है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए वरना कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मंत्री के खिलाफ सड़कों पर होगा।
इस अवसर पर पुतला फूंकने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल ,राजेंद्र शाह, सुनीता प्रकाश, डॉक्टर प्रतिमा सिंह, एससी विभाग के चेयरमैन मदन लाल, एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल, देवेंद्र सिंह, पार्षद अर्जुन पासी, भूपेंद्र सिंह नेगी, ललित बद्री,आलोक मेहता, वीरेंद्र पंवार आदि शामिल रहे।