दागी मंत्रियों एवं सरकार का ही अनुसरण कर रहे अधिकारीः नेगी

देहरादून/ विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अभी दो-चार दिन पहले सरकार द्वारा बयान जारी किया गया कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा, जो कि काफी हद तक सराहनीय हो सकता है, लेकिन सरकार में बैठे हुए दागी मंत्रियों, जिन्होंने प्रदेश को लूट कर खा लिया है तथा दिन-रात लूटने में लगे हैं तथा इसके साथ-साथ ऐसे गैर जिम्मेदार व दागी मंत्री, जो प्रदेश की जनता के सम्मान को ठोस पहुंच रहे हैं, खुलेआम गालियां दे रहे हैं, गुंडागर्दी कर रहे है और ऐसे दागी मंत्रियों को कब बाहर का रास्ता दिखाओगे यह सवाल अभी भी तैर रहा है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेगी ने कहा कि इन दागी मंत्रियों एवं सरकार की जन विरोधी नीतियों का ही अनुसरण यह अधिकारी, कर्मचारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आज कोई भी पत्रावली बगैर सुविधा शुल्क के आगे नहीं बढ़ पाती है और सिर्फ और सिर्फ ऐसे असंवैधानिक काम ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जायज कामों की पत्रावलिया तो रास्ते में ही गायब हो जाती हैं अथवा गायब कर दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि आलम यह है कि प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ माफियाओं एवं सेटिंगबाजों के ही काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस अवसर पर नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के हर कोने से आवाज आ रही है कि ऐसी ईमानदार एवं सुशासित सरकार पहले कभी नहीं देखी। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीन शर्मा पिन्नी उपस्थित रहे।