Uncategorized

विनाशकारी प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को किया जाये रद्द  

देहरादून। विजयनगर अधोईवाला क्षेत्र में आयोजित मौहल्ला सभा में स्थानीय लोगों ने सरकार की प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार जनता को घर एवं हक देने के बजाय चंद कंपनियों को फायदे पहुंचवाने के लिए ऐसे विनाशकारी परियोजनाओं द्वारा लोगों को बेघर करने की कोशिश कर रही है। इस परियोजना को तत्काल रदद किया जाये।

इस अवसर पर सभा में चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल ने कहा कि ऐसे परियोजना पर हजारों करोड़ खर्च करने के बजाय सरकार शहर के सिग्नल, बसें, पार्किंग एवं साथ साथ में स्थानीय क्लिनिक एवं स्कूल पर खर्च करे, उससे जाम का हल भी होगा और असली कार्यक्रम विकास भी होगा। इसके आलावा कभी कोर्ट के आदेश के बहाने और कभी ऐसे परियोजनाओं के बहाने बार बार शहर के मजदूर वर्ग को बेघर करने की कोशिश की जा रही है जो जन विरोधी और गरीब विरोधी है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इसलिए यह मांग उठायी कि इस प्रस्तावित परियोजना को रद्द किया जाये और साथ साथ में सरकार कानून द्वारा सुनिश्चित करे कि किसी को बेघर नहीं किया जायेगा, मजदूर बस्ती में रहने वाले लोगों को या तो हक दिया जाये या उनका पुनर्वास कराया जाये।

इस अवसर पर सभा में चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, राजो देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, रश्मि देवी के साथ सौरभ थापा, जयप्रकाश इत्यादि शामिल रहे बातों को रखे। इस अवसर पर सभा जन हस्तक्षेप बैनर तले आयोजित की गयी थी।

Show More

Related Articles