उत्तराखण्डदेहरादून

अधिवक्ताओं ने यूसीसी के खिलाफ रैली निकालकर किया सचिवालय कूच

यूसीसी में ऑनलाइन वसीयत, विवाह पंजीकरण और पेपरलेस रजिस्ट्री को प्रारम्भ किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने कचहरी से जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकालकर सचिवालय कूच किया।
यहां कचहरी स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी में इकटठा हुए और वहां से यूसीसी के विरोध में और यूसीसी में ऑनलाइन वसीयत, विवाह पंजीकरण और पेपरलेस रजिस्ट्री को प्रारम्भ किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट गया और अधिवक्ताओं ने कचहरी से जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकालकर सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई अधिवक्ता बैरीकैडिंग पर चढ़ गये और अन्य वहीं बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये और सरकार व यूसीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा है कि अधिवक्ताओं का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होने दिया जायेगा और उनके हितों की रक्षा की जायेगी और उनके अधिकार दिलाये जाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगें। इस अवसर पर उप सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया और सभी प्रकार की व्यवस्थायें पूर्व की भांति किये जाने की मांग की गई। अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि 1908 के व्यवस्था परिवर्तन को लेकर चिंता व्यक्त की गई और सभी मांगों को हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त अधिवक्तागण न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्य से पूर्णतः विरत रहे। उन्होंने कहा कि इस दिन बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वैंडर आदि पूर्णतः बन्द रहे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पचास हजार टाइपिस्ट है जिनका काम प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर सचिवालय कूच करने वालों में बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर सिंह बिष्ट, भानु प्रताप सिसौदिया, सीमा चढढा, कपिल अरोडा, सुनीता प्रकाश, प्रमिला रावत, ललित भंडारी, सुभाष परमार, प्रकाश टी पाल, दीपक त्यागी, शंभू प्रसाद ममगांई, मदन सिंह रावत सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles