उत्तराखण्डदेहरादून
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किए उप निरीक्षकों के चोकियो में फेर बदल

देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज देहरादून के उप निरीक्षक के तबादले किए हैं।
जिसमें जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से सभावाला,
अर्जुन गुसाईं चौकी प्रभारी मयूर विहार देहरादून को चौकी प्रभारी डाकपत्थर,
प्रवेश रावत चौकी प्रभारी सभावाला से चौकी प्रभारी नालापानी,
कमलेश प्रसाद गौड़ चौकी प्रभारी नालापानी से प्रभारी बाला बाला,
विजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी धर्मा वाला से चौकी प्रभारी लाल तप्पड़,
कविंद्र चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ से कोतवाली पटेल नगर,
रजनीश सैनी चौकी प्रभारी कोल्हान से चौकी प्रभारी धर्मावला,
अमित रोड चौकी प्रभारी जोगीवाला से चौकी प्रभारी कुल्हन,
दिनेश कुमार थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार,
दीपक द्विवेदी कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी जोगीवाला स्थानांतरित किया गया है।