उत्तराखण्डदेहरादून

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

 देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरोग्यधाम हॉस्पिटल, देहरादून द्वारा आरोग्य नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण किसी एक दिन का विषय नहीं है, बल्कि यह सतत प्रयासों और संकल्पों से जुड़ा हुआ है। महिलाओं को समान अवसर, शिक्षा, और स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। आज सम्मानित की जा रही महिलाओं ने समाज में अपने उत्कृष्ट योगदान से यह साबित कर दिया है कि सशक्त नारी ही सशक्त समाज की नींव रखती है।

उन्होंने कहा कि सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही है, और इस दिशा में हमारा संकल्प अटूट है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की भूमिका समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे न केवल परिवार की धुरी हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी उनका योगदान अतुलनीय है। हमें महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने आरोग्यधाम हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में महिलाओं के योगदान को पहचान मिलती है और इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को श्आरोग्य नारी सम्मानश् से नवाजा गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पद्मश्री माधुरी बडथ्वाल, डॉक्टर दीपा रावत, डॉक्टर प्राची चंद्र कंडवाल, पूर्व मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर विपुल दत्त कंडवाल, उनकी माता शीला कंडवाल एवं पिता विजेंद्र दत्त कंडवाल, समेत अनेक अतिथि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles