सम्मान:नवनिर्वाचित बार एसोसियेशन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा का ब्राह्मण समाज महासंघ ने किया स्वागत
समाज को संवैधानिक दायरे के अंतर्गत जितना भी हो करेंगे सहयोग :अनिल कुमार शर्मा

देहरादून, 03 मार्च :
ब्राह्मण समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा देहरादून बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा का उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्र प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट एवम महामंत्री शशि शर्मा ने कहा कि राजधानी के ग्यारह घटक ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ अपने यशश्वी अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा का प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। सम्पूर्ण समाज उनका उनका हार्दिक अभिनंदन करता है। ब्राह्मण समाज प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए अनिल शर्मा ने आश्वस्त किया कि वे समाज को संवैधानिक दायरे के अंतर्गत जितना भी सहयोग बन पड़ेगा, करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता डा. वी डी शर्मा ने महासंघ के घटक ब्राह्मण संगठनों की जानकारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष को दी।
स्वागत करने वालों में महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट, महामंत्री शशि शर्मा, पूर्व प्रवक्ता डा. वी डी शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित थानेश्वर उपाध्याय, मनमोहन शर्मा,राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष, पंडित विकास उनियाल, सुदर्शन शर्मा, बीड़ी रतूड़ी, राहुल शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल थे ।
