उत्तराखण्डदेहरादून

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के साथ की शिष्टाचार भेंट

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के साथ शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 अतुल जोशी व अन्य सदस्यो द्वारा महोदय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये उन्हें पुष्प गुच्छ भेट किया। 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया कि देहरादून जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनकी प्राथमिकताओ में नशे के विरुद्ध कार्यवाही , यातायात व्यवस्था में सुधार, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियो के सत्यापन, शिकायती प्रार्थना पत्रो का त्वरित निस्तारण तथा भूमि सम्बन्धित विवादो में सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका त्वरित निस्तारण करना शामिल है। उपस्थित सभी सीनियर सिटिजन से अनुरोध किया कि उनके आसपास यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हो तो उसकी जानकारी सीधे महोदय को अथवा अपने नजदीकी थाने को उपलब्ध कराये। साथ ही उ के दीर्घ अनुभव के आधार पर लोगों की बेहतरी के लिए यदि उनके पास कोई सुझाव हो तो उससे जनपद पुलिस को अवश्य अवगत कराएं, लोगों की बेहतरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में उनके अनुभव को अवश्य शामिल किया जाएगा, इसके अतिरिक्त पुलिस के काउंसलिंग सेंटरों में आने वाले पारिवारिक मामलों में भी उनके अनुभवों का प्रयोग करते हुए पारिवारिक मामलों को सुलझाने में उनकी सहायता ली जाएगी। उक्त भेंट के दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से डॉ0 अतुल जोशी, डॉ पी0डी0 जुयाल,  कवल ओबेराय, डॉ ए0एस0 नेगी, श्री कोठियाल,  जितेंद्र डंडोना,  हिमांशु नौरियाल व अन्य बुजुर्ग व्यक्ति उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles