अपराधउत्तराखण्डरुद्रपुर

खत्म होगा नेपाल के कसीनो का मायाजाल

एसएसपी मिश्रा की रणनीति तैयार, व्यापारियों को बर्बादी से बचाने का ऑपरेशन शुरू, मोबाइल सर्विलांस, इंटरनेशनल कानून और विधिक सलाह से होगा नेटवर्क का पर्दाफाश

रुद्रपुर। नेपाल के कसीनो की चमक-धमक और लत में फंसकर खुद को और अपने परिवार को तबाही के रास्ते पर ले जा रहे व्यापारियों को लेकर अब जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। उधमसिंह नगर के तेजतर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए रणनीतिक चक्रव्यूह रच दिया है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब इस काले कारोबार की एक-एक परत खोली जाएगी और इसके पीछे छिपे सफेदपोशों की पहचान कर उन्हें कठोर कार्रवाई का सामना करना होगा।

एसएसपी मिश्रा ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे इलाकों पिथौरागढ़, बनबसा समेत पूरे सीमांत क्षेत्र में फैले इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए इंटरनेशनल कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है। मोबाइल सर्विलांस तकनीक और सोशल इंटेलिजेंस के जरिए उन स्थानीय एजेंटों की पहचान की जाएगी, जो लालच देकर व्यापारियों को नेपाल की कसीनो दुनिया में धकेलते हैं।

एसएसपी ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि कुछ युवा व्यापारी कसीनो की लत में फंसकर आर्थिक बर्बादी के साथ-साथ मानसिक और पारिवारिक संकट से गुजर रहे हैं। कई मामलों में स्थिति आत्महत्या तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की सूचना मिलती है, और जांच में किसी व्यक्ति की भूमिका पाई जाती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस रैकेट में कुछ ऐसे चेहरे भी सामने आ सकते हैं जो समाज में प्रतिष्ठित माने जाते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे नेपाल कनेक्शन से जुड़े हैं। एसएसपी मिश्रा ने दो टूक कहा है कि कार्रवाई सिर्फ कसीनो खिलाड़ियों या नेपाल स्थित ऑपरेटरों पर नहीं, बल्कि स्थानीय संपर्क सूत्रों पर भी होगी जो इस गोरखधंधे की रीढ़ हैं।

एसएसपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाएगी, लेकिन समाज को भी सजग रहने की जरूरत है। खासकर परिवारजनों और दोस्तों को सतर्क रहना होगा। अगर किसी पर जबरन या प्रलोभन देकर कसीनो में भेजा जा रहा है, तो इसकी तुरंत शिकायत पुलिस को की जाए। सजगता ही इस काले जाल को तोड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।

  uttarakhand-van-vikas-nigam-auction  

एसएसपी ने कहा कि विदेश यात्रा एक अधिकार है, लेकिन अगर यह यात्रा किसी को कर्ज में डुबोकर परिवार को बर्बादी की ओर धकेल रही है, तो यह सामाजिक अपराध है। कसीनो की लत अब व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक चिंता बन चुकी है, और इस पर अब निर्णायक कार्रवाई होगी। एसएसपी मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस अब कानूनविदों, तकनीकी विशेषज्ञों और सीमांत सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर इस मायावी कसीनो जाल को तोड़ने में जुट गई है। आने वाले दिनों में कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 

हम हर पहलू की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। युवा व्यापारियों को इस मायाजाल से बचाना हमारी प्राथमिकता है।

             मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, उधमसिंह नगर

Show More

Related Articles