उत्तराखण्डस्टोरी

देश के युवाओं में खेल की उपयोगिता क्यों, डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी की कलम से

उत्तराखंड,

आज के आधुनिक युग में जब हमारे व्यवस्थित समाज में सारी सुविधाएं मौजूद हैं और हम विश्व की तीसरी शक्ति की ओर अग्रशित हैं।

तो हमारा कहीं ना कहीं ध्यान युवाओं की ओर जाता है जो प्रतिभावान होने के बावजूद बहुत जल्दी सफलता न मिलने से हताश हो जाते हैं जिसका प्रमुख कारण है कि उन्होंने कभी असफलता का सामना का सामना नहीं किया नहीं किया।

एक आंकड़े में या तथ्य सामने आया है की जो देश ओलंपिक तालिका में सबसे ज्यादा पदक पाते हैं वह सबसे ज्यादा विकसित होते हैं वर्तमान समय में ओलंपिक तालिका में चीन, अमेरिका, रूस , जापान, तथा जर्मनी अव्वल रहते हैं जो वर्तमान में विश्व शक्ति के रूप में आसीन हैं।

चीन देश में खेल को अनिवार्य दर्जा दिया गया है वहां के प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में खेल को अपनाना जरूरी है।

  uttarakhand-van-vikas-nigam-auction  

अगर हम खेल को अनिवार्य बनाते हैं और समाज में प्रमुख रूप से लागू करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा युवा मजबूत होकर निकलेगा आज के दौर में हमारा युवा बहुत जल्दी निराश हो जाता है, तनाव में आ जाता है, समाज की प्रति उदासीनताका तथा नशे का शिकार हो जाता है।

खेलों के द्वारा हम समाज के युवाओं का सर्वांगीण विकास करने में सफल हो सकते हैं प्रसिद्ध दार्शनिक अरस्तु ने कहा था की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलों के द्वारा हम युवाओं में जोश, अनुशासन, नेतृत्व करने की क्षमता, विपरीत परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करने की कला, असफलता को को सहजता के साथ स्वीकार करने की क्षमता विकसित होती है।

स्वामी विवेकानंद ने कहा था खेलों के द्वारा हम युवाओं में संपूर्ण विकास का निर्माण कर सकते हैं खेलों के माध्यम से ही युवाओं में सामाजिकता का निर्माण कराया जाता है।

आजकल भारत का युवा वर्ग नेट के माध्यम से मोबाइल तथा कंप्यूटर की दुनिया में इतना रम गया है कि वह मानसिक रोगी हो गया है अगर इस रोग से युवाओं को मुक्ति पानी है तो उसे खेलों को स्वीकार करना पड़ेगा जिससे कि वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके।

आज के विकास के दौर में हमारे भारत का युवा वर्ग खेल के महत्व को धीरे-धीरे स्वीकारने लगा है और या महसूस करने लगा है कि अगर हमें विकास करना है और अपनी सफलता का आनंद उठाना है तो हमें स्वस्थ रहना पड़ेगा इसके लिए हमें अपने दैनिक दिनचर्या में से कुछ घटा खेल को भी देना पड़ेगा जिससे हमारा वर्तमान आनंदपूर्वक रहे।

Show More

Related Articles