उत्तराखण्ड

भारी भूस्खलन से नेटवाड़-जखोल मोटर मार्ग तीन दिन से ठप, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

मोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाला नेटवाड़-जखोल मोटर मार्ग बीते तीन दिनों से भारी भूस्खलन के चलते सुनकुंडी के पास तीन से चार किलोमीटर तक बंद पड़ा है। लगातार बारिश से हुए भूस्खलन ने इस प्रमुख मार्ग को कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

मार्ग अवरुद्ध होने से पांव, सुनकुंडी, सीरगा, जखोल, धारा, फिताड़ी, रेकचा, हरिपुर, कासला, राला, लेवाड़ी समेत एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण चार से पांच किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं।

वर्तमान में क्षेत्र में पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में ग्रामीणों को मोरी मुख्यालय तक पैदल सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां पहले एक दिन में काम हो जाता था, अब उन्हें दो दिन लग रहे हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग, पुरोला पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

स्थानीय निवासी भगत राणा, मोती सिंह रावत, जयचंद, सूरज रावत, सूरत सिंह, राजमोहन राणा सहित अन्य ने कहा कि विभाग की सुस्ती के कारण दस गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग तीन दिनों से बंद पड़ा है। इससे स्कूली छात्र, बीमार लोग और चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों को भारी परेशानी हो रही है।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता बलराज मिश्रा ने बताया कि मार्ग पर जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। “सुनकुंडी-जखोल के बीच सड़क कई स्थानों पर टूटी हुई है, जिससे बहाली में समय लग रहा है,” उन्होंने कहा। साथ ही यह भी बताया कि आज शाम या रात तक मार्ग बहाल होने की संभावना है और अवर अभियंता को मौके पर तैनात किया गया है।

  uttarakhand-van-vikas-nigam-auction  
Show More

Related Articles