रुद्रपुर

श्रमिक संगठनों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

गरीबों के घरों पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में श्रमिक संगठनों में भारी रोष

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में गरीब परिवारों के घरों पर बुलडोज़र चलाने के विरोध में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने परशुराम चौक, ट्रांजिट कैंप में भाजपा सरकार का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया।
संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दशकों से काबिज गरीब जनता की जमीनें छीनने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब लोग कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर अपना घर बनाते हैं, लेकिन सरकार बिना पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था किए उनके आशियाने उजाड़ रही है, जो ना सिर्फ अन्याय है बल्कि मानवता के खिलाफ भी है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि पुछड़ी में गरीबों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे एक दर्जन से अधिक नागरिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी प्रशासन के अमानवीय रवैये को दर्शाती है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को तत्काल रोका जाए, उजाड़े गए परिवारों का पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था की जाए, तथा प्रदेश में काबिज जमीनों पर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक प्रदान किया जाए।
सभा को सीएसटीयू के कॉमरेड मुकुल, क्रालोस के शिवदेव सिंह, भाकपा (माले) के ललित मटियाली ने संबोधित किया। इसके अलावा सीएसटीयू के धीरज जोशी, ऐक्टू की अनीता अन्ना, हरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, भूपति रंजन मलिक, ज्ञानचंद, सीआईई श्रमिक संगठन से डूंगर सिंह, एडविक मजदूर संगठन से राजू सिंह, ऑटो लाइन मजदूर संगठन से जीवन लाल तथा इंकलाबी मजदूर केंद्र से राजेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More