अपराधदेहरादून

मदिरा की दुकानों की करोड़ो रुपए की कमाई डकारने के बाद जागा प्रशासन 4, दुकानों का आवंटन हुआ निरस्त

देहरादून:15 अक्टूबर,
देहरादून जिला अधिकारी  सोनिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 का अधिभार जमा न किए जाने पर जनपद की 4 विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लाइसेंस निरस्त करते हुए संबंधित अनुज्ञापियो को भविष्य में आबकारी अनुज्ञापन हेतु विवर्जित कर दिया गया है। साथ ही दुकानों के पुनरव्यवस्थापन में हुई राजस्व क्षति की वसूली भू राजस्व की भांति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आवंटन निरस्त हुई दुकानों में राजपुर रोड -3, चकराता रोड-1 निकट किशन नगर, मोहकमपुर एवं सेलाकुई शामिल है।

Show More

Related Articles