देश के शहीदों के बच्चों, पुलिस कार्मिकों व अनाथ बच्चों को ड्रीमर्स देगा निःशुल्क शिक्षा

देहरादून। ड्रीसर्स एजू हब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने समाज के जरूरतमंद वर्गों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के अपने सभी पांच सेंटरों पर सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे अर्द्ध सैन्य बलों और पुलिस, पीएसी के शहीद कार्मिकों के बच्चों के साथ अन्य बच्चों को निःशुल्क विभिन्न उच्च शैक्षिक रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
यहां राजधानी एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरिओम चौधरी ने कहा कि उनकी यह घोषणा देश के शहीदों और मेहनतकश प्रतिभाशाली विघ्द्यार्थियों और उनके अभिभावकों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि ड्रीमर्स संस्थान के देहरादून (उत्तराखंड), सीकर और झुंझनू (राजस्थान) तथा लखनऊ (यूपी) स्थित उनके सभी कैंपस में संचालित सभी कोर्सेज में सभी सैनिक, पैरामिलिट्री, पुलिस से संबंधित शहीदों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि संस्थान एनडीए, सीडीएस, एसएसबी, आईआईटी, नीट, आईएएस, पीसीएस, ज्यूडिशियरी, एसएससी, बैंकिंग सरीखे सभी कोर्सेज वर्तमान में उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क प्रशिक्षण की यह सुविधा उस प्रत्येक जरूरतमंद प्रतिभाशाली विघ्द्यार्थी के लिए प्रदान की जाएगी, जो किसी भी कारण से अभावग्रस्त है।
उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार हो या पिता रहित जरूरतमंद परिवार के होनहार बच्चे हो, हसारी हर संभव कोशिश रहेगी कि किसी तरह का कोई अभाव, किसी भी प्रतिभा की उच्च शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में बाधा न बने। उन्होंने बताया कि यदि संपूर्ण हिंदुस्तान से कोई सरपंच, प्रधानाचार्य किसी जरूरतमंद विघ्द्यार्थी के लिए संस्थान में अध्ययन के लिए सहयोग का अनुरोध करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी बात मानी जाएगी।