Dehradun News: इन 13 आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त करेगी देहरादून पुलिस

देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद 13 आरोपियों की कुल 10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनिका को भेज दी है.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले भर में करीब 150 अभियुक्त हैं, जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने अडाणी घोटाले में मोदी और शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरूआत में 13 आरोपियों की पहचान की है जिन पर जिले के पांच थाना क्षेत्रों में इस अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
उन्होंने बताया कि डालनवाला कोतवाली और सहसपुर थाने में चार-चार, शहर कोतवाली में तीन और पटेलनगर कोतवाली और वसंत विहार थाने में एक-एक आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है.
एसएसपी ने कहा कि इन अपराधियों की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने की सभी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है और पुलिस अगले कुछ दिनों में जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.