राष्ट्रीय
आप पार्टी के छावनी परिषद अध्यक्ष दिनेश गोपाल की पत्नी ने होटल में की चप्पल से धुनाई,देर रात प्रेमिका संग पहुंचे थे होटल

आगरा, 20 सितंबर।
आगरा के एक होटल में महिला ने पति को गर्लफ्रेंड संग पकड़े जाने पर जमकर पीटा। प्रसंग का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। प्रकरण थाने तक पहुंच गया है। इस पर पुलिस द्वारा वाद पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें आगरा के दिल्ली गेट स्थित एक होटल का है। यहां देर रात लोगों को पति पत्नी के बीच एक हाई वोल्टेज ड्राॅमा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार दिनेश गोपाल नाम का एक शादीशुदा व्यक्ति है, बताया जा रहा है की दिनेश भोपाल आप पार्टी का छावनी परिषद का अध्यक्ष है जो की कल देर रात अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल पहुंचा हुआ था। युवक की पत्नी नीलम भी देर रात होटल में पहुंच गयी। दोनों को एक एक साथ देख नीलम ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। होटल के कमरे में हंगामा देख कर लोगों ने इसका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक और उसकी शादीशुदा गर्लफ्रेंड नीलम से माफ़ी मांगते हुए दिख रहे हैं। इस मध्य नीलम ने युवती के पति और 112 हेल्पलाइन पर सूचित कर पुलिस को वहां बुला लिया।