राष्ट्रीय

रेसलिंग की दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले पहलवान द ग्रेट खली अब राजनीति में अजमाएगे हाथ

खली की पत्नी भी दिखने में है काफी खूबसूरत देती है कई हसीनाओं को टक्कर

नवीन यादव:12मार्च,

दलीप सिंह राणा एक भारतीय पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता हैं। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरैना गाँव में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनके पिता ज्वाला राम और इनकी माता तांडी देवी हैं। इन्हें WWE में द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है

रेसलिंग की दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले पहलवान द ग्रेट खली को भला कौन नहीं जानता जॉन सीना, अंडरटेकर और केन जैसे दिग्गज रेसलरों को धूल चटाने वाले खली पॉलीटिक्स की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं, खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है, वो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं।

वो भारत के पहले ऐसे फाइटर हैं जिन्होंने WWE की दुनिया में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया है, द ग्रेट खली की शादी साल 2002 में हुई थी, उनकी पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है,वो जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है, दोनों की कदकाठी में काफी अंतर होने के बावजूद उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, खली ने शादी के कुछ साल बाद ही रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और खूब नाम कमाया।

 

खली की एक बेटी है, उसका नाम अवलीन राणा है, उसका जन्म शादी के 12 साल बाद फरवरी 2014 मे हुआ था, खली की पत्नी भी दिखने में काफी खूबसूरत हैं।

खली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की वो काफी रोमांटिक हैं और अपनी पत्नी को सरप्राइज देते रहते हैं. मौका मिलने पर वो अपनी पत्नी के लिए पार्टी भी प्लान कर लेते हैं, वो भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचते हैं ताकि उनकी वजह से उनके परिवार को कोई समस्या ना होने पाए।

खली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे रोजाना 5 किलो चिकन खाते हैं, इसके अलावा 55 अंडे और 10 लीटर दूध भी उनकी डाइट में शामिल होता है,चीट डे पर वे कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं, खाने में उन्हें चिकन करी और अंडा करी बहुत पसंद है और वे काफी टेस्टी खाना बनाते हैं, खली ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है।

Show More

Related Articles