कारोबारराष्ट्रीय

SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले जरूर पढ़ें

सेंसेक्स अपने Oct 21 के पीक 62000 के लेवल से लगभग 10000 प्वाइंट नीचे है,पिछले 1 या 1.5 साल में जिन्होंने SIP शुरू की हैं उनको आज अपने इनवेस्टमेंट में -ve रिटर्न दिख रहे होंगे और शायद उन्हें ये अच्छा नहीं लग रहा होगा, जिनकी SIP 2-3 साल पुरानी है उनको SIP पोर्टफोलियो में 8-12% का रिटर्न अभी भी दिख रहा होगा और जो 5 साल या 10 साल वाले SIP निवेशक हैं, जिन्होंने 1 या 2 साइकल मार्केट के उतार चढ़ाव की देख ली हैं वो भी 12% के आस पास का रिटर्न अपने पोर्टफोलियो में देख रहे होंगे. मार्केट के अपने पीक से 15 से 17% गिरने के बाद भी SIP पोर्टफोलियो में 12% का रिटर्न बहुत अच्छा है. ऐसे ही धीरे धीरे एक अच्छी धनराशि SIP के माध्यम से इकठ्ठा हो जायेगी।

वैसे एक SIP इन्वेस्टर के रूप में हमें मार्केट में गिरावट अच्छी लगनी चाहिए और हमें प्रे करना चाहिए कि मार्केट कुछ दिन ऐसे ही चले जिससे हम ज्यादा यूनिट्स खरीद सकें।

जिन्होंने पिछले 1 साल में SIP स्टार्ट की है वो बिल्कुल निराश ना हों, ये अच्छा समय है आपके लिए ज्यादा यूनिट्स खरीदे जा रहे हैं और आपकी SIP जैसे जैसे पुरानी होगी उसमें अच्छे रिटर्न की संभावना बढ़ती जायेगी।

जो लोग तीन साल या उस से अधिक समय से SIP चला रहे हैं, उनका भरोसा निश्चित रूप से SIP पर और बढ़ा होगा इसलिए उन लोगों से विशेष आग्रह है की वो आज अपनी SIP का अमाउंट जरूर बढ़ाएं वो चाहे 1000 रुपए की ही SIP बढ़ाएं लेकिन जरूर बढ़ाएं और SIP से उन्हें जो फायदे मिल रहे हैं उसके बारे में अपने परिवार, मित्र, शुभ चिंतकों को अवश्य बताएं और उनको मोटिवेट करें की वो भी आपकी तरह SIP निवेशक बनें और अपनी सेविंग्स को सही डायरेक्शन दें, आप चाहें तो ऐसे लोगों को आप हमें रेफर भी कर सकते हैं, हमारे लिए आपके द्वारा दिए गए रेफरल बहुत कीमती हैं।

आशा है आप SIP के बारे में अपने शुभ चिंतकों से जरूर बात करेंगे।

*RNT Associates*
*+91-7830810014*

Show More

Related Articles