उत्तराखण्डराष्ट्रीय

कौन सी दो नई झीलों को बनाने के लिये उत्तराखंड सरकार से मिली वित्तीय स्वीकृति

देहरादून। कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के प्रयासों से शनिवार को सरकार ने पौडी स्थित सतपुली एवं स्यूसी झील को मिली वित्तीय स्वीकृति दे दी। गौरतलब है कि इन दोनो परियोजनाओं के पूर्ण होने से पर्यटन मानचित्र पर पौडी के इन दोनों स्थानों का उभरना तय है ।



इसके तहत सतपुली झील को 116.43 करोड (एक सौ सौलह करोड़ तैतालीस लाख) की वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ साथ 20 लाख की टोकन मनी भी जारी हुई है। जबकि स्यूसी झील की वित्तीय स्वीकृति 48.24 करोड़ (अड़तालीस करोड़ चौबीस लाख) की है। इसके लिए 10 लाख की टोकन मनी जारी की गई है।

Show More

Related Articles