उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऋषिकेश में व्यापारियों को दिया अपना समर्थन

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल को बन्द किये जाने पर व्यापारियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा चल रही है तथा लक्ष्मण झूला पुल को बन्द किये जाने से यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से पुल बन्द हो गया था इस बीच सरकार द्वारा नये पुल का निर्माण नहीं कराया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पुल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार व्यापारियों के हित की बात कर रही है वहीं 100 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर भी इस महत्वपूर्ण पुल के निर्माण में कुम्भकर्णी नींद सोती रही।
विजय सारस्वत ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों के व्यापार पहले ही चैपट हो चुके हैं तथा छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो चुका है। अब सरकार के इस प्रकार के निर्णयों से उनकी व्यापारी विरोधी मानसिकता झलकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही सरकार के इस निर्णय के खिलाफ महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत करायेगा।
विजय सारस्वत ने व्यापारियों और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार से मांग की कि तत्काल सीमित संख्या में एक तरफ से पुल पर आवागमन खोल दिया जाना चाहिए।